सीरिया के इदलिब से 235,000 लोगों ने किया पलायन

  • Follow Newsd Hindi On  

दमिश्क, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| बढ़ते सैन्य हमलों के कारण उत्तर-पश्चिम सीरियाई प्रांत इदलिब से दो सप्ताह में 235,000 से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “16 दिसंबर के बाद से हजारों नागरिकों ने इस क्षेत्र को छोड़ दिया है, इसके ग्रामीण इलाके कथित तौर पर ‘लगभग खाली’ हो गए हैं।”

इसने कहा कि सर्दियों के दौरान विस्थापन प्रभावित लोगों की दुश्वारियां और बढ़ा रहा है।


बयान में कहा गया, “पलायन करने वाले कई लोगों को मानवीय मदद, विशेष रूप से आश्रय, भोजन, स्वास्थ्य, नॉन-फूड और सर्दियों संबंधी तत्काल सहायता की दरकार है।”

दिसंबर के मध्य से इस क्षेत्र में हवाई हमले बढ़े हैं। रूस समर्थित सेना के हमले बढ़े हैं।

यूएन के अनुसार, हाल ही में हुए हवाई हमलों में चार बच्चों और दो महिलाओं सहित कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।


यूएन के बयान में कहा गया है, युद्ध की स्थिति के परिणामस्वरूप, हजारों सुरक्षा जगह पहुंचने के लिए पलायन कर चुके हैं।

इसने कहा, “12 से 25 दिसंबर के बीच, उत्तर-पश्चिम सीरिया में 235,000 से अधिक लोगों ने पलायन किया है।”

यूएन ने कहा कि बढ़े हुए हमलों के परिणामस्वरूप, कई मानवीय संगठनों को भी इस क्षेत्र में अभियान स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)