संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन से निपटने में उ. कोरिया का मददगार

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) ने उत्तर कोरिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद के लिए 752,000 डॉलर की फंडिंग को मंजूरी दे दी है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को जीसीएफ का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस फंड से उत्तर कोरिया को इस दिशा में उसकी तैयारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

उत्तर कोरिया जलवायु परिवर्तन पर यूएन फ्रेमवर्क कन्वेंशन और पेरिस जलवायु समझौते के लिए एक पार्टी है।


उत्तर कोरिया ने जनवरी में जीसीएफ के साथ अपने संचार चैनल के रूप में एक राष्ट्रीय नामित प्राधिकरण पंजीकृत किया।

जीसीएफ के कार्यकारी निदेशक यानिक गैलेमारेक ने योनहाप न्यूज एजेंसी को बताया कि उत्तर कोरिया कम उत्सर्जन व जलवायु सुधार के लिए सशर्त वित्त पोषण प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने कहा, “उत्तर कोरिया जीसीएफ सहायता के लिए पात्र है, बशर्ते कि वह जीसीएफ के साथ अपने प्रोजेक्ट के लिए सभी पर्यावरण और सामाजिक सुरक्षा उपायों को पूरा करता हो।”


2010 में लॉन्च किए गए जीसीएफ का लक्ष्य औद्योगिक देशों से विकासशील देशों तक पैसा पहुंचाना है, ताकि जलवायु परिवर्तन संबंधी समस्याओं से निपटने में उनकी मदद की जा सके।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)