स्कॉट पार्कर को फुल्हम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 11 मई (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) से रेलिगेट हो चुकी क्लब फुल्हम ने स्कॉट पार्कर को आगामी सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।

बीबीसी के अनुसार, पार्कर फुल्हम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उन्हें फरवरी में अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब क्लब ने उनके साथ दो वर्षो का करार कर लिया है।


पार्कर ने कहा, “अब मेरे सामने क्लब को आगे बढ़ाने की चुनौती है। सफलता संस्कृति और चाह से मिलती है और यही हमारी नींव होनी चाहिए। हम एक ऐसी संस्कृति बनाएंगे जिसे हमारे प्रशंसक पहचानेंगे। मेरे पास 20 वर्षो तक फुटबाल खेलने का अनुभव है। मैं उसका उपयोग करते हुए क्लब को सफलता दिलाने का प्रयास करुं गा।”

एक मिडफील्डर के रूप में पार्कर इंग्लैंड के लिए 18 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं। विभिन्न क्लबों के लिए उन्होंने 600 मैच से खेले हैं, इनमें चेल्सी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

फुल्हम की टीम 2019-20 सीजन में इंग्लैंड के दूसरे स्तर की लीग (चैम्पियंशिप) में खेलेगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)