समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण को सुनिश्चित करें : शी चिनफिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 12 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने 11 जनवरी को कहा कि हमें विकास के नये चरण की सही दिशा को समझना, गहन रूप से विकास के नये विचार को लागू करना, तेजी से विकास के नये पैटर्न का निर्माण करना और 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूत करना चाहिये, ताकि व्यापक रूप से समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण को सुनिश्चित किया जा सके।

चीन में प्रांत और मंत्रालय स्तरीय प्रमुख अधिकारियों की विशेष अनुसंधान व चर्चा बैठक उसी दिन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पार्टी कॉलेज में शुरू हुई। शी चिनफिंग ने इसमें भाग लिया और महत्वपूर्ण भाषण भी दिया।


कुछ समय पहले आयोजित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं केंद्रीय समिति के पांचवें पूर्णाधिवेशन में यह पेश किया गया कि चीन व्यापक रूप से खुशहाल समाज का निर्माण और पहला सौ वर्षीय लक्ष्य पूरा करने के बाद व्यापक रूप से समाजवादी आधुनिक देश का निर्माण शुरू करेगा, और दूसरे सौ वर्षीय लक्ष्य को पूरा करने के लिये कोशिश करेगा।

शी चिनफिंग ने भाषण में कहा कि यह चीन के विकास के एक नये चरण में प्रवेश करने का द्योतक है, जो छलांग लगाने वाला एक ऐतिहासिक नया चरण है। आगामी 30 वर्षों में पूरी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी इस ऐतिहासिक लक्ष्य को पूरा करने के लिये अथक कोशिश करेगी।

शी चिनफिंग ने यह दोहराया कि जनता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के शासन का सबसे मजबूत आधार है। केवल जनता से केंद्रित विचार पर कायम रहने, जनता के लिये विकास करने, जनता पर निर्भर करने, और विकास में मिली उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करने से विकास और आधुनिकीकरण पर सही ²ष्टिकोण मिल सकेगी।


उनके अनुसार समान समृद्धि प्राप्त करना केवल आर्थिक मामला ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण राजनीतिक मामला भी है। हमें आर्थिक और सामाजिक विकास के नियम के आधार पर क्षेत्रों के बीच खाई, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बीच खाई, आय में मौजूद खाई आदि मामलों का समाधान करना चाहिये, और निरंतर रूप से जनता के लिये लाभ, खुशी और सुरक्षा को मजबूत करना चाहिये।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)