अमेठी : स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज पांचवें चरण में 51 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस दौर में अमेठी और रायबरेली की सीटों पर सबकी नजरें हैं। अमेठी में एक बार फिर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के लिए हो रहे मतदान में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।

स्मृती ईरानी ने अपने ट्विटर हेंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक वृद्ध महिला कह रही हैं कि मतदान के समय उनका हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजे (हाथ) के सामने वाले बटन को दबा दिया जबकि वह कमल के सामने वाले बटन को दबाना चाह रहीं थी।



स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया है और मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव आयोग के हैंडल क अपने ट्वीट में टैग किया है।

आपको बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ समझी जाती है और इस सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे और स्मृति ईरानी भी 3 लाख से ज्यादा वोट लेने में कामयाब हो गईं थी। 2014 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन इस बार दोनो ही दलों ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)