स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट के साथ 21 अक्टूबर को लॉन्च होगा आईक्यूओओ यू1एक्स

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। वीवो 21 अक्टूबर को चीन में अपना नया स्मार्टफोन आईक्यूओओ यू1एक्स लॉन्च कर सकता है, जो स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट से लैस होगा।

आईक्यूओओ ने अपने इस आगामी फोन को चीनी रिटेलर प्लेटफॉर्म्स मसलन जेडी डॉट कॉम और टमॉल पर लिस्ट करा दिया है।


चीन में आईक्यूओओ की मार्केटिंग वीवो करता है लेकिन भारत में दोनों ब्रांड अलग-अलग स्वतंत्र इकाई हैं।

वीवो का यह नया आईक्यूओओ यू1एक्स स्मार्टफोन 6.1 इंच डिस्प्ले वाला हो सकता है और यह एंड्रायड 10 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

इस फोन में 13एमपी का प्राइमरी कैमरा लगा है।


–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)