संगीतकार नरेश शर्मा ने ‘आई एम बन्नी’ से की फिल्मों में वापसी

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)| साल 1990 की फिल्म ‘आशिकी’ का संगीत अरेंज करने वाले संगीतकार नरेश शर्मा ने अब गायक सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर फिल्म ‘आई एम बन्नी’ के लिए ‘हांजी हूंजी’ गाना तैयार किया है। इस गाने के लेखक आनंद बी. शेषाद्री और कौशल किशोर हैं। यह गीत कच्छ में रहनेवाले लोगों की जीवंत परंपरा को उजागर करता है।

शर्मा ने अपना पहला आर्केस्ट्रा 17 साल की उम्र में लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी के प्यारेलाल के साथ संचालित किया था। उन्होंने एक बयान में कहा, “आप संगीत से कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। लंबे समय तक आराम करने का निर्णय मैंने सचेत होकर लिया था, ताकि समय के साथ चल सकूं और नई पीढ़ी से जुड़ सकूं। इसलिए मैं इस दौरान बनने वाले संगीत का अवलोकन करता रहा।”


उन्होंने कहा, “‘हांजी हूंजी’ गाना काफी बढ़िया बना है। सुखविंदर सिंह, पार्थवी गोहिल, सौमी सैल्श और अबिगेल मेरगुल्हाओ ने इस गाने के साथ संपूर्ण न्याय किया है।”

फिल्म ‘आई एम बन्नी’ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को बढ़ावा देती है, जिसका निर्देशन नितिन चौधरी और के. के. मकावना ने किया है और इसका निर्माण अनिल गर्ग और आरजी मूवीज ने मिलकर किया है। यह फिल्म 8 फरवरी को रिलीज हो रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)