संगकारा के नेतृत्व में पाकिस्तान का दौरा करेगी एमसीसी

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 30 जनवरी (आईएएनएस)| क्रिकेट की नियामक संस्था-मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करने की पुष्टि की है। एमसीसी अपने मौजूदा अध्यक्ष कुमार संगकारा की अगुआई में अगले महीने 12 सदस्य टीम के साथ लाहौर का दौरा करेगी।

एमसीसी के सहायक सचिव जॉन स्टीफेंसन ने कहा, “इस दौरे के लिए एक मजबूत टीम की घोषणा करते हुए हम काफी उत्साहित हैं। इस टीम में युवा और अनुभव दोनों का मिश्रण है जो इसे हाई क्वालीटी की मजबूत टीम बनाती है।”


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सुपर लीग के इस सहायतापूर्ण व्यवहार का हम स्वागत करते हैं। इसकी वजह से हमें पीएसएल से पहले एक नए कार्यक्रम को बनाने का मौका मिल रहा है जिससे उन सभी खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा जो इसमें शमिल होंगे।”

एमसीसी की टीम पीएसएल की दो टीमों – लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ टी-20 प्रारूप में दो मैच खेलने के अलावा पाकिस्तान की घरेलू टी-20 चैंपियन नार्दर्न के खिलाफ भी मैच खेलेगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)