संरा में आईएएनएस ब्यूरो अस्थायी रूप से बंद, लेकिन कवरेज जारी रहेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)| न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के अभूतपूर्व रूप से प्रसार के मद्देनजर आईएएनएस प्रबंधन ने एहतियाती उपाय के तौर पर संयुक्त राष्ट्र भवन के भीतर अपने दो व्यक्तियों वाले ब्यूरो को अस्थायी रूप से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला किया है। लेकिन दूरसंचार के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए बिना रुकावट कवरेज को जारी रखेगा। आईएएनएस संवाददाता और टीवी प्रोड्यूडर ब्यूरो के बाहर से अपने कार्य को जारी रखेंगे। न्यूयॉर्क सिटी में 3,615 कोरोना वायरस के मामले गुरुवार की सुबह तक सामने आए हैं।

संयुक्त राष्ट्र मीडिया संपर्क कार्यालय ने गुरुवार को ब्यूरो को सूचित किया कि एक पत्रकार में कोरोना वायरस की पहचान की गई है, जो उसी फ्लोर पर है, जिस पर आईएएनएस ब्यूरो स्थित है। पत्रकार की पहचान नहीं हुई है।


मीडिया संपर्क कार्यालय ने कहा कि इस क्षेत्र की गहनता से सफाई की गई।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने कहा फिलीपींस के एक राजनयिक और संयुक्त राष्ट्र का एक कर्मचारी, कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने जरूरी कर्मचारियों व मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अपने कार्यालयों से काम करने कहा है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)