संयुक्त राष्ट्र महासभा में चीन के समर्थन पर ह्वा छूनइंग का जवाब

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाल ही में कई पश्चिमी देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की तीसरी कमेटी में हांगकांग व शिनच्यांग मामले की चर्चा करने की कोशिश की। लगभग 70 देशों ने भाषण देकर चीन का समर्थन जताया, और पश्चिमी देशों को चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने का विरोध किया।

इस बात की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छूनइंग ने कहा कि हाल ही में लगभग 70 देशों ने 75वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की तीसरी कमेटी में भाषण देकर चीन का समर्थन जताया। उनमें पाकिस्तान ने 55 देशों की ओर से हांगकांग मामले पर समान भाषण दिया और क्यूबा ने 45 देशों की ओर से शिनच्यांग मामले पर समान भाषण दिया। उन्होंने हांगकांग व शिनच्यांग से जुड़े मामलों पर चीन के रुख व कदम का समर्थन दिया।


इन आवाजों से यह फिर एक बार जाहिर हुआ कि पश्चिमी देशों द्वारा हांगकांग व शिनच्यांग मामलों को लेकर चीन को बदनाम करने की कोशिश फिर विफल रही। चीन ने कई बार इस बात पर अपना रुख जताया है।

ह्वा छूनइंग ने जोर देते हुए कहा कि हांगकांग व शिनच्यांग मामला असल में मानवाधिकार का मामला नहीं है। इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिये। चीन किसी व्यक्ति, किसी देश, किसी शक्ति को अस्थिरता, विभाजन व अशांति पैदा करने का कड़ा विरोध करता है, और हांगकांग व शिनच्यांग मामलों को लेकर चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने का कड़ा विरोध करता है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)