संयुक्त राष्ट्र ने ओमान की खाड़ी में तेल के टैंकरों पर हमलों की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर हुए हमलों की निंदा करते हुए वस्तुस्थिति कायम रखने का आवाह्न किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुटेरस के हवाले से कहा, “मैं नागरिक जहाजों पर किसी भी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। वस्तुस्थिति कायम रहनी चाहिए और जिम्मेदारियां स्पष्ट होनी चाहिए।”


वे गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र और क्षेत्रीय तथा उप-क्षेत्रीय संगठनों के बीच सहयोग पर सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “अगर कुछ ऐसा है जो दुनिया बर्दाश्त नहीं कर सकती तो यह खाड़ी क्षेत्र में बड़ा टकराव है।”

इससे पहले गुरुवार को ओमान के सागर में तेल के दो टैंकरों पर हमला हुआ था। उनमें से कम से कम एक जहाज जापानी कंपनी द्वारा संचालित था।


ये हमले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की ईरान यात्रा के बीच हुए हैं। ईरान अमेरिका से जारी अपने तनाव को कम करने के लिए मदद मांग रहा है।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने जापान के टैंकरों पर हमलों को ‘संदिग्ध’ बताते हुए कहा है कि ये उस समय हुए जब आबे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से व्यापक और मैत्रीपूर्ण वार्ता के लिए बैठक कर रहे थे।

इससे पहले मई में, संयुक्त अरब अमीरात के तट पर भी चार व्यापारिक जहाजों में तोड़फोड़ की गई थी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)