संयुक्त राष्ट्र वैश्विक संवाद आयोजित करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने घोषणा की कि संयुक्त राष्ट्र अपने इतिहास में मानव की संभावना से जुड़ा सब से बड़ा वैश्विक संवाद आयोजित करेगा।

 वर्ष 2020 के जनवरी से विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में क्रॉस-बॉर्डर, क्रॉस-सेक्टोरल और इंटरजेनरेशनल संवाद आयोजित करेगा, और सब से व्यापक रूप से वैश्विक जनता की चिंता, ध्यान व आशा, और वैश्विक समस्या के समाधान पर जनता की योजना को सुनेंगे।


गुटेरेस ने कहा कि यह संवाद बड़े हद तक विश्व के विभिन्न देशों की जनता को कवरेज करेगा। साथ ही हम इस संवाद में युवाओं व कमजोर समुदायों की आवाज सुनेंगे।

गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक लघु फिल्म में विभिन्न देशों की जनता से इस संवाद में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें आप लोगों की राय, रणनीति व विचार चाहिए, ताकि हम अच्छी तरह से वैश्विक जनता को सेवा दे सकें।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)