स्पेनिश लीग : बार्सिलोना ने 26वीं बार खिताब जीता

  • Follow Newsd Hindi On  

बार्सिलोना, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| एफसी बार्सिलोना ने 35वें दौर के मैच में शनिवार रात यहां लेवांते को 1-0 से मात देकर 26वीं बार स्पेनिश लीग का खिताब जीता।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, बार्सिलोना के लिए इस मैच का एकमात्र गोल अर्जेटीना के करिश्माई फारवर्ड लियोनेल मेसी ने दागा।


इस जीत के साथ ही मेसी 10 बार स्पेनिश लीग का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह उनके करियर का कुल 34वां खिताब है।

बार्सिलोना को इस सीजन का अगला अहम मैच यूरोपीय चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ खेलना है। यह मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

लेवांते के खिलाफ बार्सिलोना को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पहले हाफ में मेजबान टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।


फिलिप कोटिन्हो और स्ट्राइकर लुइस सुआरेज को गोल करने के मौके मिले, लेकिन वे अपनी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए।

बार्सिलोना के मुख्य कोच दूसरे हाफ में मेसी को मैदान पर लेकर आए और उन्होंने आते ही अपना कमाल दिखाया।

मैच के 62वें मिनट में मेसी ने दमदार खेल दिखाया और मेहमान टीम की डिफेंस को भेदते हुए गोल किया। इस गोल के बाद स्टेडियम में ‘चैम्पियंस’ के नारे लगने लगे।

लेवांते को मैच के अंतिम क्षणों में भी वापसी करने का मौका नहीं मिला।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)