स्पेनिश लीग : रियल मेड्रिड ने एस्पेनयॉल 4-2 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 कॉर्नेला डी लोब्रेगैट (स्पेन), 28 जनवरी (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग के 21वें दौर के मुकाबले में रविवार रात यहां एस्पेनयॉल को 4-2 से मात दी।

 समाचार जऐंसी एफे के अनुसार, इस जीत के बाद रियल 39 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि एस्पेनयॉल 24 अंकों के साथ 15वें पायदान पर काबिज है। पहले पायदान पर बार्सिलोना 49 अंकों के साथ मौजूद है।


करीम बेंजेमा ने मैच के चौथे मिनट में ही गोल करके रियल को बढ़त दिला दी। वह पिछले तीन मैचों से गोल नहीं कर पा रहे थे।

मेहमान टीम को अपनी बढ़त को दोगुना करने में भी अधिक समय नहीं लगा। 15वें मिनट में हेडर के जरिए सर्जियो रामोस ने गोल दागा, रियल के लिए यह उनके करियर का 50वां गोल है।

इसके 10 मिनट बाद, लियो बैपतिस्ताओ ने मेजबान टीम की ओर से मैच को पहला गोल किया।


पहले हाफ के इंजुरी टाइम में बेंजेमा ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया।

रियल के दूसरा हाफ में भी बेहतरीन रहा। 67वें मिनट में विंगर गैरेथ बेल ने गोल किया। 4-1 से आगे चल रही रियल को 72वें मिनट में झटका लगा जब फ्रेंच डिफेंडर राफेल वरान को रेड कार्ड मिलने के कारण मदान से बाहर जाना पड़ा।

मेजबान टीम ने के रोबटरे रोसेल्स ने 81वें मिनट में गोल भी किया लेकिन वह अपनी टीम की हार नहीहं टाल सके।

वरान रेड कार्ड मिलने के कारण अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)