SSC CGL Admit Card 2020: एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC CGL Admit Card 2020: एसएससी सीजीएल टीयर-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC CGL Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा ( एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2020) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी संबंधित रीजन की एसएससी वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। हाल ही में एसएससी ने एसएससी सीजीएल का एप्लीकेशन स्टेट अपनी रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया गया था। जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए हैं, वह अपने एडमिट कार्ड एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल ऑनलाइन एग्जाम 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित होंगे।

ऐसे डाउनलोड करें SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020

स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं


स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें

स्टेप 4: आपका SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020 स्क्रीन पर खुल जाएगा


स्टेप 5: इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें

चार चरणों में होती है SSC CGL परीक्षा

सीजीएल की लिखित परीक्षा चार स्टेज में होती है। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (टीयर-1), मुख्य परीक्षा (टीयर-2), डि्क्रिरप्टिव पेपर (टीयर-3) व कंप्यूटर स्किल टेस्ट (टीयर-4) शामिल है। टीयर-1 परीक्षा 200 अंकों की होती है तथा इसके चार चरण होते हैं। प्रत्येक सेक्शन में 25-25 प्रश्न (कुल 100 प्रश्न) पूछे जाते हैं तथा इनके लिए एक घंटे का समय निर्धारित रहता है।  प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप हैं और माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों है। ग्रुप बी और सी के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 9,300 रुपए से 34,800 तक वेतन मिलेगा और ग्रुप सी के लिए उम्मीदवारों को 5,200 रुपए से 20,200 रुपए के बीच वेतन मिलेगा।

SSC CGL टीयर-1 के चार सेक्शन

– जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस
– क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज व कॉ्प्रिरहेंशन

बता दें, फरवरी 2020 में एसएससी दो परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। 20 फरवरी को हिंदी ट्रांसलेटर और प्राध्यापक परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं 25 फरवरी को CHSL 2018 की टीयर 2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा।


UPSC Geo Scientist 2020: प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)