SSC GD Result 2019: कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा का रिजल्ट 21 जून को होगा जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka board 10th result will be released today at 3 pm check here

SSC GD Result 2019: एसएससी जीडी परीक्षा का रिजल्ट (SSC GD Result) शुक्रवार 21 जून को जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। वहीं SSC के नोटिस के मुताबिक 21 जून रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख है। इस तारीख में बदलाव भी किया जा सकता है।

पुलिस विभाग में भर्ती के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा मार्च में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। गौरतलब है कि पहले एसएससी जीडी 2019 रिजल्ट 31 मई 2019 को जारी होना था, लेकिन फिर रिजल्ट की तारीख में बदलाव कर इसे 21 जून कर दिया गया था।


SSC GD परीक्षा 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2019 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको एक नए टैब पर भेज दिया जाएगा।
  • अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

54,953 पदो पर होनी है नियुक्ति

कांस्टेबल के 54, 953 पदों में से सबसे ज्यादा 21,566 पद CRPF में हैं। इसके बाद BSF में 16,984 पद, एसएसबी में 8,546 पद, आईटीबीपी में 4,126 पद और असम राइफल्स में 3,076 पद हैं। बचे हुए अन्य पद सीआईएसएफ और अन्य सीएपीएफ में हैं। इन पदों पर 52,20,335 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन केवल 30,41,284 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था।

परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक को 35 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है। 31 जून को इस लिखित एग्जाम में सफल होने वाले आवेदकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में सफल होने के बाद आवेदकों को मेडिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)