कर्मचारी चयन आयोग ने CGL, CHSL, समेत कई एग्जाम किए स्थगित, जाने कब होगा नई तारीखों का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्मचारी चयन आयोग ने CGL, CHSL, समेत कई एग्जाम किए स्थगित, जाने कब होगा नई तारीखों का ऐलान

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे प्रकोप के चलते कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL) टियर-1 2019 को स्थिगित कर दिया गया है। इसके अलावा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) समेत कई एग्जाम को स्थगित किए गए हैं। इन एग्जाम के जरिए जूनियर इंजीनियर एग्जाम, स्टैनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी एग्जाम समेत कई पदों के लिए भर्ती की जानी थी। आयोग ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के जरिए दी है।

आयोग ने कहा है कि इन एग्जाम की नई तारीख एक महीने बाद जारी की जाएगी। जिससे छात्रों को एग्जाम की तैयारी करने के लिए काफी समय भी मिल पाएगी। एसएससी लगभग 150 से ज्यादा शहरों में इन परीक्षाओं का आयोजन करता है।


आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को एसएससी के एग्जाम के लिए एक शहर से दूसरे शहर बस, ट्रेन समेत हवाई यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा करना संभव नहीं है। इसलिए जबतक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता तबतक नई तारीख का फैसला नहीं लिया जाएगा।

इसके अलावा एसएससी ने जानकारी दी है कि परीक्षाओं के रिलल्ट को भी स्थगित किया गया है। इन परीक्षा का रिलल्ट भी लॉकडाउन हटने के बाद ही जारी किया जाएगा। हालांकि आयोग ने कहा है कि 18 मई को एक बार लॉकडाउन और अन्य चीजों की समीक्षा करने के बाद फैसला लिया जा सकता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)