SSC MTS CGL JE Result date 2020: SSC ने जारी किया MTS , CGL , JE भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट का नया अपडेट, जानें कब आएंगे परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
SSC released new update of MTS CGL JE recruitment exam results

SSC MTS CGL JE Result date 2020: एसएससी ने कई भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट की स्टेटस अपडेट जारी किया है। जिसके मुताबिक जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2018 पेपर 2 का रिजल्ट सितंबर माह में जारी किया जाएगा। जबकि मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर 2 का रिजल्ट अक्टूबर में जारी होगा।

सीजीएल 2018 (टीयर – III) रिजल्ट की डेट की घोषणा बाद में की जाएगी। एसएससी के जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण बाद में नई तिथियां जारी की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2019 को किया गया था। शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट 8 मई 2020 को जारी किया जाना था।


ssc results status for je 2018 paper 2

आयोग ने जेएचटी 2019 पेपर-2 परीक्षा का रिजल्ट 16 जून को जबकि सीजीएल टीयर-1 2019 परीक्षा का रिजल्ट 1 जुलाई 2020 को जारी हुआ था। एसएससी जेई परीक्षा 2018 (पेपर-2) का रिजल्ट पहले 9 अप्रैल को और एसएससी एमटीएस 2019 पेपर-2 रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होना था। लेकिन कोविड-19 के चलते रिजल्ट टल गया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)