सुनंदा पुष्कर मामले में थरूर के खिलाफ अगले महीने होगी जिरह

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली की एक अदालत में सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में 20 अगस्त को आरोपों पर जिरह शुरू होगी।

  इस मामले में सुनंदा के पति व कांग्रेस नेता शशि थरूर आरोपी हैं। विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरुण भारद्वाज के सामने यह जिरह शुरू होगी।


अदालत ने बहस से पहले अभियोजन पक्ष को आरोप पत्र (चार्जशीट) की सामग्री उन विशेषज्ञों के साथ साझा करने की अनुमति दी है जिनसे वह परामर्श लेना चाहते हैं।

अदालत ने हालांकि उन विशेषज्ञों का रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया है, जिनके साथ आरोप पत्र साझा किए जाएंगे।

थरूर के लिए वरिष्ठ वकील विकास पाहवा और गौरव गुप्ता केस लड़ेंगे जबकि अतुल श्रीवास्तव अभियोजन पक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे।


उल्लेखनीय है कि सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात दिल्ली के एक होटल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। उस समय दंपति होटल में रह रहा था, क्योंकि उनके घर पर मरम्मत का काम चल रहा था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)