तमिलनाडु: 45 सरकारी स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, अब इस काम के लिए किए जाएंगे इस्तेमाल

  • Follow Newsd Hindi On  
तमिलनाडु: 45 सरकारी स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, अब इस काम के लिए किए जाएंगे इस्तेमाल

चेन्नई। तमिलनाडु में सरकार द्वारा संचालित 45 स्कूल ऐसे हैं जिनमें एक भी छात्र शिक्षा प्राप्त नहीं कर रहा है।

के. पलानीस्वामी सरकार के एक मंत्री ने इनमें से किसी भी खाली स्कूल को बंद करने से इंकार करते हुए कहा कि इन स्कूलों का इस्तेमाल पुस्तकालयों के तौर पर किया जाएगा।


स्कूली शिक्षा मंत्री के. ए. सेनगोटायन ने डीएमके नेता एवं पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री थंगम थेनारसू को जवाब देते हुए कहा कि सरकार का इन स्कूलों को बंद करने का कोई इरादा नहीं है।

सेनगोटायन के अनुसार, सरकार ने अस्थायी तौर पर शिक्षकों को पास के स्कूलों में स्थानांतरित करते हुए 45 स्कूलों को पुस्तकालयों में बदलने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि अगर छात्र इन स्कूलों में आना चाहेंगे तो फिर से इन्हें खोल दिया जाएगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)