बिहार: सुपौल में पैक्स चुनाव को लेकर हुए बवाल में मंत्री के काफिले पर हमला, पुलिस ने चलाई गोलियां

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: सुपौल में पैक्स चुनाव को लेकर हुए बवाल में मंत्री के काफिले पर हमला, पुलिस ने चलाई गोलियां

बिहार के सुपौल (Supaul) जिले में पैक्स चुनाव (Pacs Election) के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। लोगों ने पैक्स चुनाव के दौरान मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर जमकर बवाल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतगणना के बाद हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक अचानक उग्र हो गए। उग्र समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर फिर से चुनाव कराने की मांग की। इस दौरान उधर से गुजर रहे बिहार के एससी एसटी कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव काफिले पर हमला कर दिया। मंत्री के काफिले में शामिल दो एस्कॉट गाड़ी को उग्र भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंत्री ऋषिदेव किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। गनीमत ये रही कि इस हमले में मंत्री को चोट नहीं आई है।

खबर के अनुसार, हारे प्रत्याशी अतीश कुमार के समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि 76 बैलेट पेपर जानबूझकर गायब कर दिया गया। विजयी प्रत्याशी को पक्षपातपूर्ण तरीके से जिताने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर रहे समर्थकों ने दोबारा चुनाव की मांग कर रहे थे। लगभग डेढ़ घंटे तक मौके पर किसी भी प्रशानिक पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर भीड़ उग्र हो गई और इस दौरान मंत्री के काफिले पर धावा बोल दिया।


मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची सदर थाना की पुलिस ने लोगों को काबू में लाने के लिए हवाई फायरिंग की और खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज लोगों ने इस दौरान पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया। पथराव की इस घटना में सदर डीएसपी विद्यासागर सहित कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।

छह गिरफ्तार

इस हमले में एक स्थानीय पत्रकार के भी घायल होने की खबर है। घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल के बीच स्थिति नियंत्रण में है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है। एसपी मनोज कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भी भांजी हैं। पथराव और हमले की इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं कुछ बाइक और साइकिल को भी जब्त किया गया।


बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)