सुरक्षित कार यात्रा के लिए ‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्मार्टफोन कार माउंट बनाने वाली देश की अग्रणी कम्पनी-जैप ने शुक्रवार को लोगों के लिए सुरक्षित कार यात्रा को ध्यान में रखते हुए ‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’ लांच किया। इसकी कीमत 1499 रुपये है। जैप का यह नया प्राडक्ट स्टायलिश डिजाइन के साथ-साथ सुरक्षित फोन माउंट की सुविधा से लैस है। इसे कार के डैशबोर्ड या फिर विंडशील्ड पर लगाया जा सकता है।

‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’ में जैप का पेटेंट किया हुआ क्विक टच मैकेनिज्म है। इससे इसके उपयोगकर्ताओं को एक ही बार में बड़ी आसानी से स्मार्टफोन को माउंट करने या फिर हटाने की आजादी मिलती है।


जैप के सेल्स डायरेक्टर गौरव गोयल ने लांच के अवसर पर कहा, “प्रो माडल हमारे पिछले आठ माडल्स से बिल्कुल अलग है क्योंकि इसे नए सिरे से डिजाइन किया गया है। हमने इंजीनियरिंग और डिजाइन की प्रक्रिया में जो कुछ सीखा है, उसे प्रो माडल में आजमाने की कोशिश की है। नतीजा यह हुआ है कि ‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’ के रूप में हमारे पास एक एसा प्राडक्ट है, जो उपयोगकतार्ओं की सुरक्षित कार यात्रा के लिए परफेक्ट एक्सेसरी के रूप में सामने आया है।”

जैप के ‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’ को आसानी से कार के विंडशील्ड या फिर डैशबोर्ड पर आसानी से माउंट किया जा सकता है। यही नहीं, इसमें जैप का सुपर स्ट्रांग सक्शन कप और स्टिकी जेल लगा है, जिसके माध्यम से यह डेस्क पर भी आसानी से चिपक जाता है।

‘क्विक टच वन प्रो कार माउंट’ मजबूत और सुंदर होने के साथ-साथ माउंट के दौरान स्मार्टफोन को स्थायित्व प्रदान करता है। इसमें लगा नए सिरे से तैयार टेलीस्कोपिक आर्म 360 डिग्री तक घूम सकता है। इसकी कीमत 1499 रुपये है। इसे अमेजन, जैपटेक डॉट काम और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)