सुषमा स्वराज की बेटी ने पूरी की मां की अंतिम इच्छा, वकील हरीश साल्वे को चुकाया 1 रुपया

  • Follow Newsd Hindi On  
सुषमा स्वराज की बेटी ने पूरी की मां की अंतिम इच्छा, वकील हरीश साल्वे को चुकाया 1 रुपया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने अपने निधन से कुछ देर पहले ही वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) से एक वादा किया था। हालाँकि, नियति को कुछ और मंजूर था और सुषमा अपना ये वादा पूरा करने से पहले ही इस दुनिया से रुखसत गईं। दरअसल, सुषमा स्वराज ने कुलभूषण जाधव मामले में भारत के वकील रहे हरीश साल्वे को उनकी फीस देने के लिए बुलाया था। लेकिन सुषमा स्वराज के निधन से ये मुलाकात कभी हो नहीं पाई थी। अब हरीश साल्वे को उनकी फीस मिल गई है। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने शुक्रवार को वकील हरीश साल्वे का बकाया चुका दिया है।

सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर कहा है कि बांसुरी ने आज तुम्हारी अंतिम इच्छा को पूरा कर दिया है। कुलभूषण जाधव के केस की फ़ीस का एक रुपया जो आप छोड़ गईं थीं, उसने आज हरीश साल्वे जी को भेंट कर दिया है।



आपको बता दें कि साल्वे ने हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में जाधव मामले की सुनवाई के दौरान भारत की ओर से केस की पैरवी करने के लिए सिर्फ 1 रुपये की फीस पर किया था। आईसीजे द्वारा पाकिस्तान को जाधव की फांसी की सजा पर रोक बरकरार रखने और उन्हें राजनयिक पहुंच देने का निर्देश दिया था, जिसे भारत की जीत के तौर पर देखा जा रहा था।

तब सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था, ‘जाधव मामले में मैं जी जान से अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का स्वागत करती हूं। यह भारत के लिए एक महान जीत है।’ उन्होंने मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया और असरदार तरीके से केस लड़ने के लिए वकील हरीश साल्वे को भी धन्यवाद कहा था।

सुषमा स्वराज ने एक रुपया लेने के लिए बुलाया था

सुषमा स्वराज के निधन के बाद हरीश साल्वे ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया था कि निधन से कुछ देर पहले ही उन्होंने सुषमा स्वराज से बात की थी। साल्वे ने कहा, “यह एक बहुत ही भावनात्मक बातचीत थी। उन्होंने कहा, आओ और मुझसे मिलो। जो केस आपने जीता उसके लिए मुझे आपको आपका एक रुपया देना है। मैंने कहा कि बेशक मुझे वह कीमती फीस लेने के लिए आना है। उन्होंने कहा कि कल 6 बजे आना।”

लेकिन इससे पहले सुषमा स्वराज का निधन हो गया था और उनका वादा अधूरा रह गया था। जिसे अब उनकी बेटी ने पूरा कर दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)