24-25 फरवरी की रात को पार्षद ताहिर हुसैन को किया गया था रेस्क्यू: दिल्ली पुलिस

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली हिंसाः पार्षद ताहिर हुसैन पर पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज किया, AAP ने जांच पूरी होने तक किया सस्पेंड

दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी (क्राइम) एके सिंगला ने कहा कि आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन को हिंसा के दौरान रेस्क्यू किया था. उन्होंने कहा कि 24-25 फरवरी की रात को ताहिर हुसैन वहां फंसा हुआ था. उसे वहां से निकाला गया. हिंसा के आरोप पर ताहिर हुसैन ने भी यही कहा था कि उसने पुलिस को कॉल किया था

हालांकि, हिंसा के आरोप का मामला दर्ज होने के बाद से ताहिर फरार है. उसने ये भी कहा था कि वो पुलिस की जांच में मदद करेगा लेकिन फरार हो गया. पुलिस के हाथ खाली है. ताहिर हुसैन को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को दी गई है.


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)