Symbiosis SLAT Result 2020: सिम्बायोसिस आज जारी करेगा Law Admission Test के नतीजे, set-test.org पर कर सकेंगे चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
Symbiosis will release the results of Law Admission Test today check here

Symbiosis SLAT Result 2020: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आज Symbiosis Law Admission Test के नतीजे जारी करने जा रही है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट set-test.org पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार रात 8 बजे के बाद नतीजे चेक कर सकेंगे। यह जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

आपको बता दें कि सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट 26 जुलाई से 28 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था। इस टेस्ट को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे, हैदराबाद, नोएडा, नागपुर में एडमिशन के योग्य होंगे।


आपको बता दें कि सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी Bachelor of Arts and Bachelor of Laws, BBA. LL.B(Honours)], BA. / BBA. LL.B, 3 year LL.B and One year LL.M प्रोग्राम कराती है। सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट देखने के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट करें।

इस तरह देखें रिजल्ट

-सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल se-test.org वेबसाइट पर जाएं।


-अब  SLAT 2020 result link पर क्लिक करें।

– अब अपना पासवर्ड दर्ज करें।

-रिजल्ट देखें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)