ताइवान में हेलीकॉप्टर हादसा, प्रमुख सैन्य अधिकारियों समेत 8 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

ताइपे, 2 जनवरी (आईएएनएस)| ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ताइवान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ शेन यी-मिंग सहित कम से कम आठ लोग मारे गए। ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ताईपे से करीब 4.9 किलोमीटर दूर सोंगशैन वायुसेना अड्डे से सुबह 7:50 बजे हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, जो यिलान के डोंगाओ में एक बेस के निरीक्षण के लिए जा रहा था।

अज्ञात कारणों से सुबह आठ बजे हेलीकॉप्टर के साथ संपर्क टूट गया जिसके बाद हेलीकॉप्टर ने मजबूरन न्यू ताइपे शहर के वुलई जिले के पहाड़ों में लैंडिंग करनी पड़ी।


वायुसेना के कमांडर इन चीफ हिसुंग होउ-ची ने यहां मीडिया से कहा कि चालक दल के साथ अंतिम संचार सुबह 8.06 बजे हुआ और उसके एक मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर रडार स्क्रीन से गायब हो गया।

शेन के अलावा दुर्घटना में मारे गए अन्य लोग भी उच्च रैंकिंग वाले सैन्य अधिकारी थे। मंत्रालय ने कहा कि इस हादसे में पांच अन्य लोग बच गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

हेलीकॉप्टर में चालक दल के तीन सदस्यों के अलावा, नौ सैन्य अधिकारी सवार थे। इसके साथ ही इसमें सैन्य समाचार एजेंसी के एक रिपोर्टर भी थे।


हिसुंग ने कहा कि चार विमान और 111 खोज और बचावकर्मियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)