तापसी ने साझा की हेयरस्टाइल कराने की अपनी पुरानी तस्वीर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| अभिनेत्री तापसी पन्नू उन लोगों में से हैं, जो अक्सर अपने बालों व अपने लुक के साथ प्रयोग करती रहती हैं। तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ऐसी ही तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह अपने नए हेयरस्टाइल और लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में तापसी के बाल काफी छोटे नजर आ रहे हैं।

अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में लिखा, “और इस तरह एक्सपेरिमेंट जारी रहता है..चूंकि मेरे बाल कलर को ज्यादा दिनों तक झेल नहीं सकते, इसलिए मैंने इन्हें कटवा लिए। सुना था, लोग अपने बालों की लंबाई से काफी ज्यादा जुड़े होते हैं, लेकिन फिर मैंने सोचा कि ‘ये घर की खेती है’ और मुझे मेरे पंजाबी जीन्स पर पूरा भरोसा है, इसलिए मैंने बाल कटवा लिए।”


तापसी की फिल्म ‘सांड की आंख’ में उनकी सह-अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “क्या यह कोई पुरानी तस्वीर है या तुमने सच में अपने बाल कटवा लिए।”

इस पर तापसी ने लिखा, “पुरानी है।”

तापसी की इस तस्वीर को अभी आठ लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)