6 अंक मिलने पर छात्रा ने की खुदकुशी, ओएमआर शीट चेक करने पर मिले 590 अंक

  • Follow Newsd Hindi On  
teen hangs self after 6 marks in NEET OMR sheet reveals actual score 590

नीट परीक्षा के जारी रिजल्ट जारी होने के बाद मध्य प्रदेश की एक छात्रा इतनी निराश हुई कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दरअसल जब छात्रा ने अपन ऑनलाइन रिजल्ट चेक किया तो उसे केवल 6 अंक मिले थे। छात्रा नीट परीक्षा में अपने इतने कम अंक देखकर इतनी हताश हुई कि उसने मौत को गले लगा लिया।

छिंदवाड़ा की विधि सूर्यवंशी डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन छह नंबर देखने के बाद उसने अपना सपना पूरा ना कर पाने के डर आत्महत्या कर ली। इसमें सबसे ज्यादा दुखद यह है कि छात्रा के अंक एक कंप्यूटर तकनीकी की वजह से इतने कम दिखाई दिए, असल में छात्रा के रिजल्ट में गड़बड़ी हो गई थी।


विधि के परिवार वालों को भी इतने कम अंकों पर बिल्कुल यकीन नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने ओएमआर शीट चेक की। ओएमआर शीट से खुलासा हुआ कि विधि को 590 अंक मिले थे। मगर एक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मात्र छह नंबर देखकर विधि को यकीन नहीं हुआ और उसने आत्महत्या कर ली।

फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि विधि से पहले भी कई छात्रों के कम नंबर और फेल हो जाने की वजह से आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं। ऐसा पहली बार नहीं कि किसी होनहार छात्रा ने ऐसा कदम उठा लिया। लेकिन इसके बावजूद इस तरह की खामी को दूर करने के लिए उचित कदम नहीं उठाए जाते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)