तुर्की में दूसरी मंजिल से गिरती बच्ची को युवक ने पकड़ा, देखें वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  
तुर्की में दूसरी मंजिल से गिरती बच्ची को युवक ने पकड़ा, देखें वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पल ऐसा आता है, जिसने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। वीडियो में एक लड़का दूसरी मंजिल से गिर रही दो साल की बच्ची को दबोच कर बचाता नजर आ रहा है।

वायरल हो रहा यह वीडियो तुर्की के इस्तांबुल के फेथ जिले का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह एक घर के नीचे खड़ा था, तभी उसने दूसरी मंजिल की खिड़की एक बच्ची को गिरते देखा। उसने महसूस किया कि बच्ची किसी भी समय जमीन पर गिर सकती है। तभी लड़के ने अपनी सूझ- बूझ और फुर्ती से बच्चे को दबोच लिया। अपने प्रजेंस ऑफ़ माइंड के चलते युवा लड़के ने बच्ची को गिरने से बचा लिया।


बता दें कि यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गई थी। बचाने वाले लड़के का नाम फ़ूजी ज़बाट है और उसकी उम्र महज 17 साल बताई जा रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उसकी काफी प्रशंसा हो रही है।

बताया जा रहा है कि फ़ूजी एक अल्जीरियाई आप्रवासी है और सड़क पर एक फ्रेम वर्कशॉप में काम करता है। घटना के बारे में पूछे जाने पर, फ़ूजी ने कहा कि उसने वही किया जो समय सही लगा। साथ ही उसने कहा, ‘मैंने वही किया जो अल्लाह के प्यार के लिए जरूरी था।’


इसके अलावा गिरने वाली दो वर्षीय बच्ची का नाम दोहा बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, दोहा अपनी इमारत की खिड़की की दीवार पर चढ़ रही थी, तभी दूसरी मंजिल से गिर गई। घटना के वक्त उसकी मां रसोई में थी। घटना के बाद, दोहा के परिवार ने फ़ूजी को 200 तुर्की लिरास बतौर इनाम दिए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)