तेज गेंदबाज शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| यहां की एक अदालत ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

  शमी के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा उन पर लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोप के मामले में जारी किया गया है।


अदालत ने शमी को आत्मसमर्पण करने और जमानत के लिए याचिका दायर करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। शमी अगर इस दौरान ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

पुलिस ने छह महीने पहले शमी के खिलाफ धारा 498 ए (घरेलू हिंसा) और धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया था। अलीपुर अदालत ने अब छह महीने बाद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

शमी इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)