मुंगेर घटना को लेकर सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार बनते ही दोषियों को मिलेगी सख़्त सजा

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- अगर एक महीने के अंदर 19 लाख नौकरी नहीं दी तो होगा आंदोलन

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प लेकर विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि मुंगेर में फायरिंग और लाठीचार्ज की घटना के लिए जिम्मेदार कौन है?

तेजस्वी ने ट्वीट किया करते हुए बताया कि महागठबंधन के साथियों संग आज तानाशाही एनडीए सरकार की गोली से शहीद श्रद्धालुओं को मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीएम बताए पुलिस को जनरल डायर बन निर्दोषों पर क्रूरतापूर्वक गोली चलाने की अनुमति किसने दी? 10 नवंबर को सरकार बनते ही दोषियों को सख़्त सजा निश्चित।


अफसरशाही और पुलिसिया दमन नीतीश सरकार (Nitish Kumar) के कारण आज इतना बढ़ गया है कि मुंगेर में पुलिस वालों ने अकारण युवकों पर गोली चला दी! 4 युवकों की जान गई पर कोई सुनवाई नहीं! आखिर बिहार कब तक सहेगा इतना अहंकार? हटाओ नीतीश सरकार।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की और बिहार सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। यहां तक कि उन्होंने पुलिस को जनरल डायर की संज्ञा दे डाली. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं वो क्या कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मामले में ट्वीट के अलावा क्या किया है?

तेजस्वी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? आरजेडी नेता ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से पूछना चाहते हैं कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर में नौजवानों को पुलिस ने घेर-घेरकर पीटा है, बेकसूरों पर लाठियां बरसाई गई है। मुंगेर का वीडियो यकीनन बहुत भयावह है। सरकार को बताना चाहिए कि पुलिस को लाठियां चलाने की अनुमति किसने दी। इस मामले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में रिटायर्ड जज से कराई जानी चाहिए।

दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि मुंगेर में फायरिंग और लाठीचार्ज की घटना के लिए जिम्मेदार कौन है? चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने जलियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था. मुझे यकीन है कि सीएम घटना के लिए जिम्मेदार हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)