Tejashwi Yadav महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi Yadav महागठबंधन विधायक दल के नेता चुने गए

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत के बाद जहां राजग में शामिल घटक दलों के बीच सरकार बनाने की कवायद प्रारंभ हो गई है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व वाले महागठबंधन में सरगर्मी तेज है।

गुरुवार को पटना में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें राजद के नेता तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।


राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने आईएएनएस को बताया कि राजद के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बैठक हुई, जिसके बाद तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया।

इसके बाद महागठबंधन दल के नवनिर्वाचित विधायकों ने तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुन लिया। इस बैठक में वामपंथी दल और कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक शामिल हैं।

तेजस्वी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को अभिवादन किया और उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित किया।


उल्लेखनीय है कि चुनाव में महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरी थी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)