तेल उत्पादन कटौती पर असहमति से खाड़ी क्षेत्र के शेयर बाजारों में गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

 दुबई, 8 मार्च (आईएएनएस)| कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने के प्रस्ताव पर ओपेक द्वारा रूस को राजी करने में विफल रहने से खाड़ी क्षेत्र के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई।

  सऊदी की तेल कंपनी सऊदी अरामको के शेयर की कीमत आईपीओ के नीचे आ गई। कुवैत इंडेक्स के 10 फीसदी लुढ़कने के बाद रविवार को ट्रेडिंग रद्द कर दी गई।


एक सप्ताह में दूसरी बार ट्रेडिंग रद्द की गई। इससे पहले कोरोनावायरस के प्रकोप से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव की आशंकाओं के बीच शुक्रवार को भारी गिरावट के बाद ट्रेडिंग रद्द की गई थी।

रूस और तेल निर्यातक देशों का संगठन ओपेक के बीच तेल के उत्पादन में कटौती के प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनने के बाद तेल के दाम में भारी गिरावट आई, जिसका असर खाड़ी क्षेत्र के शेयर बाजारों पर दिखा।

सऊदी अरामको के शेयर की कीमत 6.36 फीसदी टूटकर पहली बार रविवार को आईपीओ की कीमत से नीचे आ गई।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)