तेलंगाना: कोरोना संक्रमित होने के संदेह में अधिकारी ने की आत्महत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
security-guard-committed-suicide-in-delhi-rohini-area

हैदराबाद। कोविड -19 होने के संदेह में तेलंगाना के एक सरकारी अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षा विभाग में अधीक्षक के रूप में कार्यरत एम.राजा वेंकटरमन (54) ने गुरुवार रात करीमनगर कस्बे में ये कदम उठाया। उन्हें यहां की क्रिश्चियन कॉलोनी में उनके फ्लैट में फांसी पर लटका हुआ पाया गया।

पुलिस के अनुसार वेंकटरमन, मनचेरियल में शिक्षा विभाग के कार्यालय में सेवारत थे। पिछले कुछ दिनों से वह सर्दी और बुखार से पीड़ित थे और इसके लिए उन्होंने एक निजी अस्पताल में डॉक्टर से सलाह भी ली थी। डॉक्टर ने उन्हें कोविड-19 परीक्षण कराने का सुझाव दिया था।


गुरुवार को कार्यालय अटेंड करने के बाद वेंकटरमन घर नहीं लौटे और इसके बजाय वे करीमनगर के लिए रवाना हो गए। वहां वह अपने फ्लैट में गए और फांसी लगा ली।

घर नहीं लौटने पर उन्हें फोन किया गया। फोन पर भी जबाव नहीं मिलने पर परिजनों ने उन्हें खोजा। बाद में वे फ्लैट में लटके मिले।

इससे केवल दो दिन पहले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना पॉजिटिव होने पर महबूबबाद जिले में फांसी लगा ली।


अब तक ऐसे करीब आधा दर्जन मामले राज्य में सामने आए हैं, जिनमें लोगों ने कोरोना संक्रमण होने पर या संक्रमण के संदेह के चलते आत्महत्या कर ली।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)