तेलंगाना चुनाव : वोट डालने जा रहे लोगों के लिए पथकर माफ

  • Follow Newsd Hindi On  
तेलंगाना चुनाव : वोट डालने जा रहे लोगों के लिए पथकर माफ

हैदराबाद, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मत डालने के लिए हैदराबाद से बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इनलोगों से पथकर नहीं लेने का फैसला किया है। मुख्य सचिव एस.के. जोशी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार के आग्रह पर तत्काल प्रभाव से इस आदेश को जारी किया।

चुनाव अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि टोल प्लाजा पर लंबे यातायात जाम को देखते हुए, उन्होंने मुख्य सचिव से पथकर माफ करने का आग्रह किया, ताकि लोग जल्द से जल्द अपने गंतव्य पहुंच सकें।


हैदराबाद में बड़ी संख्या में लोग गुरुवार से ही मत डालने के उद्देश्य से अपने-अपने गंतव्यों की ओर जा रहे हैं। इस दौरान रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी भारी भीड़ देखी गई।

भीड़ कम करने के लिए तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) अतिरिक्त बसें भी चला रहा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)