तेलंगाना : कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद एसपी का तबादला

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| निवार्चन आयोग ने तेलंगाना में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद बुधवार को विकाराबाद की पुलिस अधीक्षक (एसपी) टी. अन्नपूर्णा का तबादला कर दिया। निर्वाचन आयोग ने अविनाश मोहंती को जिले में नए एसपी के रूप में तैनात किया है।

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और कोडांगल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रेवंत रेड्डी को मध्यरात्रि के दौरान उनके घर छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


पुलिस ने कहा कि उनको सुरक्षा के मद्देनजर हिरासत में लिया गया था, क्योंकि उन्होंने कोडांगल विधानसभा क्षेत्र स्थित कोसगी में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की रैली में व्यवधान डालने की चेतावनी दी थी।

रेवंत को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख की रैली के बाद छोड़ दिया गया।

हैदराबाद उच्च न्यायालय ने तेलंगाना पुलिस द्वारा रेवंत की गिरफ्तारी पर्याप्त कारणों में कमी पाई और राज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था में गड़बड़ी पर हैरानी जताई।


अदालत ने मंगलवार को महाधिवक्ता से रेवंत की गिरफ्तारी की कार्रवाई के सबूत पेश करने को कहा।

उच्च न्यायालय ने बुधवार को दूसरे दिन कांग्रेस नेता द्वारा दायर बंदी प्रत्यीकरण याचिका पर सुनवाई की। न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान और न्यायमूर्ति एम. सत्यनारायण मूर्ति की खंडपीठ ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) महेंद्र रेड्डी को बुलाकर वह सबूत पेश करने को कहा जिसके आधार पर रेवंत को गिरफ्तार किया गया था।

डीजीपी से पूछा गया कि कांग्रेस उम्मीदवार को गिरफ्तार करने का फैसला किस स्तर पर लिया गया।

याचिकाकर्ता के वकील ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत डीजीपी द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्य से संतुष्ट नहीं थी। अदालत ने खुफिया विभाग से प्राप्त दस्तावेज की सच्चाई पर संदेह जाहिर की।

अदालत ने डीजीपी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।

गौरतलब है कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)