तेलंगाना के निलोफर अस्पताल में क्लिनिकल परीक्षणों की जांच का आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यहां सरकार द्वारा संचालित निलोफर अस्पताल में कथित अवैध क्लिनिकल परीक्षणों की जांच का आदेश दिया। मेडिकल एजुकेशन के निदेशक के. रमेश रेड्डी ने अस्पताल अधीक्षक को जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

रेड्डी ने अधीक्षक से परीक्षण प्रोटोकॉल की सभी जानकारी प्रस्तुत करने को कहा है।


आरोप लगाया गया है कि अस्पताल के कुछ डॉक्टरों ने फार्मा कंपनियों के साथ मिलकर सभी तरह के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए परीक्षण किया है।

रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) लालू प्रसाद ने गुरुवार को बाल रोग विशेषज्ञ रवि कुमार पर बिना किसी अनुमति के क्लिनिकल परीक्षण करने का आरोप लगाया था।

बाद में हालांकि इन आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा गया कि उक्त परीक्षण सभी आवश्यक अनुमति के साथ किए गए हैं।


निलोफर तेलंगाना में प्रसूति विभाग और बच्चों के लिए सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ ही पड़ोसी राज्यों के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं।

पिछले दिनों अस्पताल में कई बार विवाद सामने आ चुके हैं। यहां 2017 में 10 दिनों की अवधि में ही पांच महिलाओं की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी। इसके अलावा शिशुओं की मृत्यु की असामान्य संख्या के बाद अस्पताल के अधिकारी कथित लापरवाही के लिए संदेह के घेरे में आ गए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)