तेलंगाना में कोरोना के 165 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 19 फरवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 165 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 2,97,278 और 1,623 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय औसत 1.4 प्रतिशत के मुकाबले मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत रही।


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक के अनुसार, जबकि कोविड की वजह से 44.96 फीसदी मौतें हुईं, 55.04 फीसदी लोगों की मौत कॉमरबिडिटिज से हुई।

ग्रेटर हैदराबाद और कुछ अन्य जिलों में दैनिक मामलों में मामूली वृद्धि हुई है।

कुल 33 जिलों में से, पिछले 24 घंटों के दौरान पांच जिलों में कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया।


ग्रेटर हैदराबाद में सबसे ज्यादा 35 मामले देखे गए, उसके बाद मेडचल मालकाजिरी (19), रंगारेड्डी (13) और करीमनगर (13) हैं। सात जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया, जबकि शेष 23 जिलों में मामले एकल अंकों में दर्ज हुए।

इस अवधि में वायरस से कुल 149 लोग ठीक हुए, जिससे ठीक हुए कुल लोगों की संख्या 2,93,940 हो गई।

राज्य की कोविड रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 97.3 प्रतिशत के मुकाबले 98.87 प्रतिशत पर बनी हुई है।

सक्रिय मामलों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 1,715 हो गई।

पिछले 24 घंटों के दौरान 23,761 नमूनों का परीक्षण किया गया।

इसके साथ राज्य में परीक्षण किए गए कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 84,09,631 हो गई।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)