तेलंगाना में राजन्ना राज्यम लाना चाहती हैं वाईएसआर की बेटी शर्मिला (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 9 फरवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी वाई.एस. शर्मिला ने मंगलवार को तेलंगाना में राजन्ना राज्यम लाने के लिए अपना संकल्प व्यक्त किया।

शर्मिला आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्समंत्री व वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी की बहन हैं। उन्होंने मंगलवार को यहां अपने पिता के विश्वासपात्रों व करीबी सहयोगियों से विचार-विमर्श शुरू किया। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह तेलंगाना में एक नई पार्टी बनाने पर विचार कर रही हैं।


वाईएसआर के पारिवारिक आवास लोटस पॉन्ड के बाहर पत्रकारों से बातचीत में शर्मिला ने कहा कि यहां कोई राजन्ना राज्यम नहीं है। ऐसा आखिर यहां क्यों नहीं है? हम इसे क्यों नहीं ला सकते?

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह तेलंगाना में राजन्ना राज्यम लाएंगी तो उन्होंने कहा कि हां, हम इसे लाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

अविभाजित आंध्र प्रदेश में वाईएस राजशेखर रेड्डी के शासन के संदर्भ में राजन्ना राज्यम का उल्लेख किया जाता है। राजशेखर रेड्डी को वाईएसआर के रूप में भी जाना जाता है। वह 2004 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। 2009 में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी।


अपने पिता की मृत्यु और तदोपरांत कांग्रेस के अंदर के घटनाक्रमों के मद्देनजर जगनमोहन रेड्डी ने पार्टी छोड़ दी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नाम से एक नई पार्टी का गठन कर लिया।

बहरहाल, शर्मिला ने नलगोंडा जिले में वाईएसआर के विश्वासपात्रों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। अगले कुछ दिनों में वह इन नेताओं के साथ कई दौर की बैठक करने वाली हैं। अपना अगला कदम उठाने से पहले वह इन नेताओं के विचारों एवं सुझावों पर गंभीरता से विचार करेंगी।

वाईएसआर के विश्वासपात्रों को उन्होंने कहा कि उनका शासन स्वर्णिम शासन था। हर किसान समृद्धशाली था। उन्होंने हर गरीब के लिए पक्का मकान बनवाया। वह चाहते थे कि हर गरीब विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी मिले। लेकिन, आज यह स्थिति नहीं है।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)