टेनिस : पारिवारिक कारणों से एटीपी कप में हिस्सा नहीं लेंगे फेडरर

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ‘पारिवारिक कारणों’ के चलते अगले साल जनवरी में होने वाले पहले एटीपी कप से हट गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने के कारण अब स्विट्जरलैंड भी 24 देशों के टूर्नामेंट में क्वालीफाई नहीं कर सकता है।

बीबीसी ने फेडरर के हवाले से लिखा, “इस रोमांचकारी नए टूर्नामेंट का हिस्सा न बन पाना मेरे लिए दुखद है, लेकिन अगर एटीपी टूर में मुझे ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलते जारी रखना है तो मेरे लिए ऐसा करना सही है।”


उन्होंने कहा, “मैंने फैसला किया है कि घर में दो अतिरिक्त सप्ताह बिताना मेरे परिवार और मेरे टेनिस दोनों के लिए फायदेमंद होगा।”

38 वर्षीय फेडरर ने रविवार को ही अपना 10वां स्विस इंडोर चैंपियनशिप का खिताब जीता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)