टेनिस: विंबलडन के ब्लॉकबस्टर सेमीफाइनल में नडाल से भिड़ेंगे फेडरर, 12 साल पहले हुई थी टक्कर

  • Follow Newsd Hindi On  
टेनिस: विंबलडन के ब्लॉकबस्टर सेमीफाइनल में नडाल से भिड़ेंगे फेडरर, 12 साल बाद होगी टक्कर

लंदन। साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर का सामना स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल नडाल से होगा। फेडरर ने बुधवार को यहां एक कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी।

नडाल को भी अपने क्वार्टर फाइनल मैच को जीतने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, कड़ी शुरुआत के बाद वह अमेरिका के सैम क्वेरी के खिलाफ 7-5, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।


समाचर एजेंसी एफे के अनुसार, 2008 के बाद यह पहला मौका है जब एकल वर्ग में फेडरर और नडाल का सामना होगा। इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें स्पेनिश दिग्गज ने बाजी मारी थी।

विंबलडन : सेरेना-हालेप के बीच होगा महिला एकल वर्ग का फाइनल

विंबलडन में फेडरर की यह 100वीं जीत थी। उन्होंने अपने करियर में अधिकतर मैच इसी ग्रैंड स्लैम में जीते हैं।

आखिरी बार जब इस टूर्नामेंट में यह दोनों खिलाड़ी भिड़े थे तब एक बेहद रोमांचक मैच में नडाल ने 6-4, 6-4, 6-7 (5-7), 6-7 (8-10), 9-7 से जीत दर्ज की थी।


फेडरर अबतक आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं। वह 2006 और 2007 के फाइनल में नडाल को मात दे चुके हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)