Coronavirus Updates: मेघालय में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत वो भी एक डॉक्टर की, परिवार के 6 लोग भी Covid-19 पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
security-guard-committed-suicide-in-delhi-rohini-area

भारत के उत्तरपूर्वी राज्य मेघालय (Meghalaya) में एक डॉक्टर (Doctors) की कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते मौत गई है। जॉन एल साइलो नाम के डॉक्टर की कोरोना वायरस जांच की गई थी जिसमें वह पॉजिटव पाए गए थे। राज्य में कोरोना वायरस से अबतक ये पहली मौत है। मृत डॉक्टर के परिवार के 6 सदस्य भी कोरोना वायरस पॉजिटिव (Positive) पाए गए हैं।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने ट्वीट कर कहा, “मुझे ये बताते हुए बहुत दुख रहा है कि मेघालय (Meghalaya) में कोरोना वायरस के पहले मरीज की आज सुबह 2.45 बजे मौत हो गई है। मैं डॉक्टर के परिवार वालों के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”


मीडिया खबरों के मुताबिक, शिलांग के बैथेनी अस्पताल (Hospital) में कार्यरत मृत डॉक्टर की कोई ट्रैवलिंग नहीं हिस्ट्री मिली है। हालांकि कहा जा रहा हैं ये वायरस (Coronavirus) किसी दूसरी चीज से आकर फैला है। प्रदेश सरकार ने अपने यहां कोरोना के केस को देखते हुए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चला दिया है। साथ ही राजधानी में दो दिन के लिए कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। डॉक्टर के संपर्क में आए 2,000 लोगों की पहचान कर ली गई है।


वहीं, बात अगर भारत की करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस (Coronavirus) से अबतक 11,439 लोग संक्रमित हो गए हैं। जिसमें से 377 लोगों की मौत (Death) हो गई है और 1305 लोग ठीक हुए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)