Bihar: गरीब गडरिये के पास पैसा नही था, जमींनदार ने किराया न देने पर मवेशी मार डाला

  • Follow Newsd Hindi On  

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में लॉकडाउन (Lokdown) जारी है। इस दौरान देश की राज्यों सरकरों ने किरायेदारों किराया न लेने या देर से लेने के आदेश दिये थे। जिससे उन्हें लॉकडाउन की वजह से परेशानियों का सामना न करना पड़ा। लेकिन इन आदेशों पालने होते नहीं दिख रहा है क्योंकि कई जमीन मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल, बिहार (Bihar) के पटना में एक शख्स के पास जमीन का किराया देने के लिए पैसे नहीं थे उसने पैसे बाद में देने कहा था। लेकिन जमीन मालिक ने उसके मवेशी को मार डाला।

खबरों के मुताबिक, यह घटना पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के नन्दगोला इलाके का है। यहां पर एक जमींदार ने राजकुमार नाम के एक शख्स को मवेशी पालने के लिए अपनी जमीन किराय पर दी थी। जमीन मालिक दीपक किराया लेने अपने किरायेदार राजकुमार के पास पहुंचा। किराएदार राजकुमार ने बताया कि अभी उसके पास किराया देने के लिए पैसा नहीं है। कुछ समय के बाद किराया (Rent) का पैसा दे देंगे।


लेकिन मकानमालिक इससे नाराज हो गया और किराएदार के मवेशी के साथ मार पीट करने लगा। पिटाई से एक गर्भवती मवेशी की मौत हो गयी। राजकुमार ने मालसलामी थाने में मामले की शिकायत की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)