टीमें अच्छा खेलेंगी, तभी दर्शक देखने आएंगे : एटीके कोच

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एटीके के मुख्य कोच एंटोनियो हबास ने अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने को कहा है ताकि उसके दर्शक स्टेडियम में आएं और मैच देख सके। दो बार की चैंपियन एटीके को अपने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

एटीके को आईएसएल के छठे सीजन में शुक्रवार को नई टीम हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलना है।


हबास ने मैच की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें दर्शकों से समर्थन की जरूरत है। मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए हमें मैदान पर अपनी ऊर्जा देनी होगी। मैं दर्शकों से यह नहीं कहना चाहता हूं कि आप स्टेडियम में आएं और हमें समर्थन करें क्योंकि मुझे लगता है कि दर्शकों को स्टेडियम तक लाने के लिए सबसे पहले खिलाड़ियों को बेहतर करना होगा।”

उन्होंने कहा, “टीम को संतुलित होने और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। इस बार हमारे पास सात नए खिलाड़ी है, इसलिए एक नई टीम के साथ संतुतिल टीम बनाना मुश्किल है। हमारे पास पिछले मैच में गोल करने के कई मौके थे। हम बिल्कुल भी हार के लायक नहीं थे, लेकिन हमें आगामी मैचों पर ध्यान देना होगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)