तमिलनाडु : 4 और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव घोषित

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को तमिलनाडु की चार और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की। उपचुनाव 19 मई को होगा।

 ये चार विधानसभा सीटें हैं सुलुर, ओत्तापिदाराम, अरावकुरिची और तिरुपरंकुन्द्रम।


राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ 18 अप्रैल को 18 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है।

मंगलवार की घोषणा के बाद, तमिलनाडु में कुल 22 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा।

आयोग के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी होगी, वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 29 अप्रैल है। 30 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख दो मई होगी।


19 मई को मतदान होगा और मतगणना 23 मई को होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)