तमिलनाडु में 6 साल की बच्ची ने अपनी बचत कोविड-19 राहत में दान की

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु में हेमा जयश्री नामक एक छह साल की बच्ची ने अपनी 543 रुपये की बचत को कोविड-19 राहत में दान किया है, जिसकी मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने मंगलवार को तारीफ की है।

पलनीस्वामी ने एक ट्वीट में इस बात पर खुशी जाहिर की कि एक छोटी बच्ची के मन में दूसरों की मदद का विचार पनपा है।


पलनीस्वामी ने तंजावुर जिले की कक्षा एक की छात्रा हेमा जयश्री को अपनी शुभकामनाएं दी हैं कि उसने अपनी बचत को कोरोनावायरस राहत कोष में दान कर दिया है।

पलनीस्वामी ने एक अन्य ट्वीट में उन सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने मुख्यमंत्री जन राहत कोष में दान किया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 राहत गतिविधियों के लिए लगभग 160.93 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं और सभी दानदाताओं को धन्यवाद।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)