तमिलनाडु ने विदेश से लौटने के इच्छुक लोगों के लिए पोर्टल बनाया

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को यहां राज्य के उन लोगों के लिए समर्पित एक पोर्टल की घोषणा की, जो विदेश में हैं और लॉकडाउन खत्म होने और उड़ानें बहाल होने के बाद राज्य में लौटने के इच्छुक हैं।

एक बयान में, सरकार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने के कारण तमिलनाडु के कई छात्र, कामगार और अन्य लोग लौटने में असमर्थ हैं।


लौटने के इच्छुक लोगों से पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनॉनरेसिडेंटतमिलडॉटओआरजी’ पर पंजीकरण करने का अनुरोध किया गया है, जिससे सरकार को लौटने के इच्छुक लोगों की संख्या जानने और क्वारंटाइन सुविधाओं को तैयार करने में मदद मिलेगी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)