तृणमूल नेता ने आपत्तिजनक पोस्ट के लिए प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 27 फरवरी (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने सोशल मीडिया पोस्ट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के अन्य नेताओं से संबंधित एक आपत्तिजनक पोस्ट पर रवींद्र भारती विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को कहा, “यह मामला अभी शुरुआती चरण में है और पूछताछ जारी है।”

सृजन बोस ने अपनी शिकायत में कहा कि आरबीयू के संगीत विभाग की बिशाखा गोस्वामी ने कुछ ‘विवादास्पद तस्वीरें’ साझा की थीं और यह सामग्री मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की छवि धूमिल करने वाली हैं।


बोस ने अपनी शिकायत में लिखा, “इस घटना से छात्रों और अध्यापकों में आक्रोश है। इस तरह की चीजों को साझा कर वह सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को विफल कर रही हैं और उसकी छवि धूमिल कर रही हैं।”

उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)