ट्रंप भारत-पाक द्विपक्षीय वार्ता को प्रोत्साहित करेंगे : अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 22 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, लेकिन इसके लिए इस्लामाबाद को आतंकवाद पर नकेल कसनी होगी। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने यह बात कही।

शुक्रवार को एक ब्रीफिंग के दौरान यह पूछने पर कि क्या ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर फिर से मध्यस्थता की पेशकश करेंगे, तो अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “मुझे लगता है कि आप राष्ट्रपति से जो सुनेंगे, वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने और दोनों देशों को आपसी मतभेदों को हल करने के लिए एक-दूसरे के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के बारे में होगा।”


अधिकारी का ‘द्विपक्षीय वार्ता’ का खास जिक्र करना ट्रंप के पिछले विवादों के संदर्भ में महत्व रखता है, जो पहले भी कश्मीर विवाद में मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन भारत ने इसे साफ नकार दिया था।

अधिकारी ने सावधानी बरतते हुए कहा, “दोनों के बीच किसी भी सफल वार्ता का एक मूल आधार पाकिस्तान द्वारा अपने क्षेत्र पर आतंकवादियों और चरमपंथियों पर नकेल कसने की कोशिशों में जारी गति पर आधारित है।”

24 फरवरी को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे ट्रंप अपनी दक्षिण एशिया यात्रा के दौरान पाकिस्तान नहीं जाएंगे।


अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति दोनों देशों से नियंत्रण रेखा के पास शांति और स्थिरता बनाए रखने और ऐसे कार्यों या बयानों से परहेज करने का आग्रह करेंगे जो क्षेत्र में तनाव बढ़ा सकते हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)