ट्रंप ने हीथर नॉअर्ट को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की नई राजदूत नामित किया

  • Follow Newsd Hindi On  
ट्रंप ने हीथर नॉअर्ट को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की नई राजदूत नामित किया

वाशिंगटन, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की नई राजदूत के तौर पर नामित किया है। ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “वह बहुत प्रतिभाशाली, बहुत होशियार हैं। मुझे लगता है कि उन्हें सभी पंसद करेंगे।”

ट्रंप ने विदेश विभाग में प्रवक्ता के तौर पर नॉअर्ट के बेहतरीन काम की भी सराहना की।


ट्रंप द्वारा शुक्रवार को इस पद के लिए नॉअर्ट को नामित किए जाने से पहले से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था कि फॉक्स न्यूज की पूर्व एंकर नॉअर्ट को निक्की हेली के स्थान पर पदासीन कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने अक्टूबर में कहा था कि वह इस साल के अंत में यह पद छोड़ देंगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)